insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Railways issued more than nine thousand appointment letters in the first quarter of the financial year 2025-26
भारत

भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में नौ हजार से ज्‍यादा नियुक्ति पत्र जारी किये

भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में नौ हजार से ज्‍यादा नियुक्ति पत्र जारी किये हैं। रेलवे ने कहा है कि जारी वित्त वर्ष के अंत तक 50 हजार से ज्‍यादा नौकरियों के प्रस्‍ताव दिये जाएंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नवंबर 2024 से अब तक कुल 55,197 रिक्तियों की भर्ती को कवर करते हुए सात अलग-अलग अधिसूचनाओं में एक करोड़ 86 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षाएं आयोजित की हैं। बड़े पैमाने पर ली जा रहीं परीक्षाएं, एक व्यापक भर्ती कैलेंडर का हिस्सा हैं और 2024 से अब तक एक लाख आठ हजार रिक्तियों की घोषणा की जा चुकी हैं।

इस तरह बड़े पैमाने पर कंप्यूटर-आधारित परीक्षा आयोजित कराना एक जटिल प्रक्रिया है। उम्मीदवारों के लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, रेलवे ने उम्मीदवारों के निवास स्थान के नजदीक परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं। महिला और दिव्‍यांग उम्‍मीदवारों को विशेष वरीयता दी गई है। प‍रीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, रेलवे ने उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी प्रमाणीकरण शुरू किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *