ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैच से अपना अभियान शुरू करेगी
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैच से अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद छह अक्टूबर को वहीं पर पाकिस्तान से भारतीय टीम का मुकाबला होगा। भारत का तीसरा मैच नौ अक्टूबर को दुबई में ही श्रीलंका के साथ होगा। समूह स्तर पर भारतीय टीम का अंतिम मुकाबला 13 अक्टूबर को शारजाह में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
महिला टी20 विश्व कप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होने वाला था लेकिन दो सप्ताह पहले इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराने का निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।