insamachar

आज की ताजा खबर

Indian wrestler Aman Sehrawat won bronze medal in wrestling at Paris Olympics
खेल मुख्य समाचार

भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीता

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से हराया। यह पेरिस ओलिंपिक में भारत का छठा और कुश्ती में पहला पदक है। अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां, उन्‍हें जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा। सहरावत ने अपने अभियान की शुरुआत उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ 10-0 से जीत के साथ की, जिसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकारोव के खिलाफ एक बार फिर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-0 से जीत हासिल की। अमन ने 21 साल और 24 दिन की आयु में भारत के सबसे कम आयु के पदक विजेता बनने के पी.वी सिंधु के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत के पास अब पेरिस ओलिंपिक में पांच कांस्य पदक और एक रजत पदक है।

प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के पेरिस में जारी ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में आज कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा: “हमारे पहलवानों के लिए बेहद गर्व का विषय है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को शुभकामनाएं। इसमें उनकी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति स्पष्ट रूप से नज़र आती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का उत्सव मना रहा है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *