भारत की अन्नू रानी ने पोलैंड में महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय विएस्लाव मनियाक स्मारक एथलेटिक्स भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
भारत की अन्नू रानी ने पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। अन्नू ने 62 दशमलव पांच नौ मीटर तक भाला फेंक कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तुर्की की एडा तुगसुज ने रजत और ऑस्ट्रेलिया की लियाना डेविडसन ने कांस्य पदक जीता। अन्नू दुनिया की शीर्ष 15 एथलीट्स के साथ अगले महीने तोक्यो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 64 मीटर का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगी।