भारत का घरेलू कोयला भण्डार इस वर्ष 26 प्रतिशत बढकर 14 करोड़ नब्बे लाख टन हो गया है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अप्रैल महीने में देश का कोयला उत्पादन सात दशमलव तीन-एक प्रतिशत बढा। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयला आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति प्रति वर्ष पांच दशमलव चार-तीन प्रतिशत की दर से बढी है। उन्होंने कहा कि देश कोयले की सर्वाधिक मांग को पूरा करने की स्थिति में है।
Tagged:Coal IndiaCoal Production in IndiaIndiaMinistry of Coal