insamachar

आज की ताजा खबर

import export
बिज़नेस

भारत का माल और सेवा निर्यात वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड आठ सौ बीस अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गया

वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत का माल और सेवा निर्यात वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड आठ सौ बीस अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गया है।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा सात सौ 78 अरब डॉलर था। उभरते व्यापार परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग निकायों के साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आयोजित बैठक में ये आंकड़े सामने आए। श्री गोयल ने लाल सागर संकट, इजरायल-हमास संघर्ष और रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निर्यात में सर्वकालिक उच्च उपलब्धि के लिए निर्यातकों की सराहना की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *