भारत का स्मार्टफोन निर्यात वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़कर सात अरब 72 करोड़ डॉलर हो गया है। प्राप्त आकंड़ों के अनुसार इस बढ़त में सर्वाधिक योगदान एप्पल का रहा है। जिसने अपने अनुबंधित निर्माताओं के माध्यम से छह अरब डॉलर मूल्य के आईफोन निर्यात किए।





