insamachar

आज की ताजा खबर

Cloudburst in Uttarakhand
भारत

केन्‍द्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी समिति कल उत्‍तराखंड में बाढ़ और भूस्‍खलन से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेगी

केन्‍द्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी समिति कल उत्‍तराखंड में बाढ़ और भूस्‍खलन से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेगी। समिति प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी। आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि राज्‍य में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बारिश हुई है।

मंडे से टीम अपना काम शुरू कर देगी। यह हम लोगों ने क्‍लेम किया है कि यह नुकसान हमारा हुआ है उसको देखेगी और देखने के बाद फिर जो है अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद फिर जो है एक टीम अलग से आती है वो स्‍टडी डिजास्‍टर्ड नीड असेस्‍मेंट के लिए वो टीम आएगी फिर वो टीम एक-एक योजनाओं पर देखेगी पूरा कि जो हमने कहा है कि ये नुकसान हुआ है इसको वैरीफाई करेगी वैज्ञानिक तरीके से, फिर अपनी रिपोर्ट देगी उसके बाद फिर भारत सरकार हमको पैसे देने की कार्रवाई करेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *