बांग्लादेश में प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आज जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिबिर पर से प्रतिबंध हटा दिया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना में उल्लेखित है कि आतंकवाद और हिंसा में बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी और उसके छात्र संगठन इस्लामी छत्र शिबिर की संलिप्तता का कोई ठोस सबूत नहीं है इसलिए, आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 2009 की धारा 18 में प्रदत्त शक्तियों के तहत सरकार ने पिछले परिपत्र को रद्द कर दिया है, जिसमें जमात, शिबिर और उसके प्रमुख संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। अधिसूचना में कहा गया है कि निर्णय तुरंत प्रभावी होगा।
इससे पहले 1 अगस्त को, पिछली अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम-2009 के तहत जमात, शिबिर और उसके सभी सहयोगी संगठनों पर राजनीतिक संस्थाओं के रूप में प्रतिबंध लगा दिया था।