insamachar

आज की ताजा खबर

International Kullu Dussehra festival begins today in Himachal Pradesh
भारत

अंतरराष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्‍सव आज से हिमाचल प्रदेश में शुरू हो रहा है

अंतरराष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्‍सव आज से हिमाचल प्रदेश में शुरू हो रहा है। इस उत्‍सव को कुल्‍लू की धार्मिक संस्‍कृति का प्रतीक माना जाता है। ब्‍योरा हमारे संवाददाता से

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज से अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज़ हो रहा है। परम्परा के अनुसार राज्यपाल शिव प्रताव शुक्ल इस उत्सव का शुभारंभ करेंगे और इस दौरान ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में कुल्लू के आराध्य देव भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसमें तीन सौ से अधिक देवी-देवताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वेश भूषा में भाग लेंगे।

कुल्‍लू में दशहरा उत्सव के दौरान 25 देशों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के आखिरी दिन 19 अक्तूबर को कुल्लू कार्निवाल का आयोजन भी किया किया जाएगा। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *