आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने कल लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। लखनऊ द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवर तीन गेंद में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर अंतिम ओवर में मुकाबला जीत लिया। लीग में आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।





