insamachar

आज की ताजा खबर

Iran fired missiles at drones after seeing them in the center of Isfahan city
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान ने इस्‍फाहन शहर के मध्‍य भाग में ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर मिसाइलें दागी

ईरान ने आज सुबह इस्‍फाहन शहर के मध्‍य भाग में ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर मिसाइलें दागी। इस हमले के बाद इस्राइल की जवाबी कार्रवाई की संभावना बढ गई है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इस्राइली ड्रोन ने इस्‍फाहन प्रांत में हमला किया है। हालांकि ईरान की समाचार एजेंसी ने कहा कि इस्‍फाहन हवाई अड्डे पर विस्‍फोट की आवाजें सुनाई दी, लेकिन तुरंत कारण का पता नहीं चल पाया। एक अन्‍य समाचार एजेंसी ने एक अनाम वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी के हवाले से बताया कि सुबह सुनी गई विस्‍फोट की आवाजें सैन्‍य कार्रवाई से संबंधित थी।

अमेरीकी अधिकारियों ने मामले पर टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन अमेरीकी प्रसारण नेटवर्क ने अज्ञात अमेरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि हमला इस्राइल ने किया।

इस्राइल के कुछ शहरों में विमान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। सीरिया और ईराक से भी विस्‍फोट की खबरें आई हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *