insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Minister Seyyed Abbas Araghchi
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा, ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी भी अनुचित दबाव को स्वीकार नहीं करेगा

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी भी अनुचित दबाव को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कदम तनाव बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईरान लगातार कूटनीति और तकनीकी सहयोग को आगे बढ़ाता रहा है। अब्बास अराघची ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। यह बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 2015 के परमाणु समझौते के अंतर्गत प्रतिबंधों में छूट बढ़ाने वाले प्रस्ताव को पारित नहीं हो पाने के बाद हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *