insamachar

आज की ताजा खबर

Iran's national broadcasting agency, Islamic Republic of Iran Broadcasting, came under Israeli attack
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान की राष्‍ट्रीय प्रसारण एजेंसी इस्‍लामिक रिपब्‍लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्‍टिंग इस्राइल हमले के चपेट में आ गया

ईरान की राष्‍ट्रीय प्रसारण एजेंसी इस्‍लामिक रिपब्‍लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्‍टिंग इस्राइल हमले के चपेट में आ गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एक दूसरे के रिहायशी और बुनियादी सुविधा केन्‍द्रों पर दोनों देशों के हमले से संघर्ष और बढ़ गया है।

ईरान की मिसाइलों ने कल इजरायल के तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर हमले किए। हमले में कई घर नष्ट हुए जबकि कई नागरिक भी मारे गए। इस्राइल ने तेहरान में ईरानी सरकारी मीडिया कंपनियों की इमारतों पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लाइव प्रसारण के दौरान एक टेलीविजन चैनल पर भी हमला हुआ। दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण तत्काल कूटनीतिक प्रयास शुरू किए गए हैं।

जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल वैश्विक नेताओं ने व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना के बारे में चिंता जताई है। ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से संपर्क किया है, और इन खाड़ी देशों से अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर दबाव डालने के लिए कहा है। खाड़ी देशों के नेता और उनके शीर्ष राजनयिक पश्चिम एशिया में लंबे समय से चले आ रहे टकराव को बढ़ने से रोकने के प्रयास में ईरान, अमरीका और अन्य देशों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *