तुर्किए में अमरीका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा है कि सीरिया पर इस्राइल के हमले के बाद दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इस्राइल ने दावा किया है कि ये हमले अरब धार्मिक अल्पसंख्यक ड्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए किए गए थे। दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सीरिया के दक्षिणी स्वेदा प्रांत में ड्रूज़ समूहों और बेडौइन कबीलों के बीच फिर संघर्ष शुरू हो गया। संघर्ष में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर