संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने इस्राइल पर गज़ा में फ़िलिस्तीन के लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया है। जांच आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यह निष्कर्ष, इस्राइल के नेताओं के बयानों और उसके सुरक्षा बलों के आचरण पर आधारित हैं जिसे आयोग ने नरसंहार की मंशा के सबूत के रूप में प्रस्तुत किया है। अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत नरसंहार के रूप में परिभाषित पाँच में से चार घटनाएँ वर्ष 2023 में संघर्ष होने के बाद से हुई है। इस बीच, इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को विकृत और झूठा बताते हुए खारिज कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय मानवीय और मानवाधिकार कानूनों के कथित उल्लंघनों की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग की स्थापना की है।