इजरायल ने उत्तरी गाजा में इरेज़ क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। ये लोगों के आनेजाने का एकमात्र प्रवेश द्वार है। अक्टूबर में हमास आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए जाने के बाद ये मार्ग बंद कर दिया गया था। इस मार्ग को फिर से खोलने का फैसला अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यात्रा के मौके पर हुआ। अमेरिका, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित इजरायली नेताओं के साथ बैठकों के दौरान गजा में मानवीय सहायता बढ़ाने पर जोर दे रहा हैं।
इरेज़ के पास के उत्तरी क्षेत्रों में 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से यह मार्ग अवरूद्ध हो गया था। इस्रायल ने कहा है कि क्रॉसिंग को फिर से खोलने से महीनों के प्रतिबंध के बाद भोजन और दवा जैसी मानवीय आपूर्ति के प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। 7 अक्टूबर को हमले से पहले, इरेज़ फिलिस्तीनियों के लिए एक यात्री क्रॉसिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। इसमें चिकित्सा रोगियों, मजदूरों और गजा से अंदर और बाहर जाने वाले यात्री शामिल थे।