insamachar

आज की ताजा खबर

Israeli Defense Force confirmed the killing of Hezbollah commander Nabil Kaouk in an airstrike
अंतर्राष्ट्रीय

इस्राइली डिफेंस फोर्स ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर नबील कौक के मारे जाने की पुष्टि की

इस्राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर नबील कौक के मारे जाने की पुष्टि की है। वह हिज्बुल्लाह की प्रीवेंटेटिव सिक्‍यूरिटी युनिट और कार्यकारी परिषद का सदस्य था। आईडीएफ ने इस हमले को एक विशेष अभियान बताया और कहा कि वह इस्राइल के विरूद्ध कई अभियानों में प्रत्‍यक्ष रूप से शामिल था। एक अलग घटनाक्रम में हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरूल्‍लाह का शव घटना स्‍थल से बरामद कर लिया गया है।

इस बीच, आईडीएफ ने गाजा में एक अभियान चलाकर एक किलोमीटर लम्‍बी सुरंग को ध्‍वस्‍त कर दिया है। यह सुरंग मध्‍य गाजा के मध्‍य क्षेत्र में थी और इसमें कमरे तथा उपकरण मिले हैं जिनका इस्‍तेमाल हमास के सदस्य करते थे। आईडीएफ ने कहा है कि यह अभियान इस्राइली बंधकों को तलाशने और हमास के बुनियादी ढ़ांचे को ध्‍वस्‍त करने के कार्यक्रम का हिस्‍सा था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *