इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट आधारित पहले एकीकृत एयर ड्रॉप टेस्ट-आईएडीटी – 01 का परीक्षण किया। यह महत्वपूर्ण अभ्यास अंतरिक्ष यात्रियों को पैराशूट के जरिये सफलतापूर्वक उतारने से संबंधित है।
यह परीक्षण इसरो, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, भारतीय नौसेना तथा भारतीय तट रक्षक के संयुक्त प्रयासों से किया गया।
इस परीक्षण में संपूर्ण पैराशूट का प्रयोग किया गया जो अंतरिक्षयात्री को पुनर्प्रवेश और पानी में उतारने के दौरान धीमी गति तथा स्थिर स्थिति में उतारा गया।
इसके अतिरिक्त इसरो अन्य परीक्षणों की तैयारी भी कर रहा है। इनका उद्देश्य भारत के पहले मानव सहित अंतरिक्षयान की उड़ान का रास्ता बनाना है।