insamachar

आज की ताजा खबर

LVM3M6 is set to launch the BlueBird Block-2 spacecraft tomorrow from SDSC SHAR
भारत

ISRO कल सुबह NSIL के माध्यम से LVM3-M6 मिशन के तहत ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो कल सुबह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड -एनएसआईएल के माध्यम से एलवीएम3-एम6 मिशन के तहत ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण पैड से होगा।

इस मिशन में भारत के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान, एलवीएम3 का उपयोग किया जाएगा। यह एलवीएम3 की छठी परिचालन उड़ान होगी। यह मिशन विश्वसनीय और किफायती वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपणों में देश को और मजबूत करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *