insamachar

आज की ताजा खबर

Gandhi Maidan in Patna
भारत मुख्य समाचार

जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख, नीतीश कुमार आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ लेंगे

जनता दल यूनाइटेड के नेता, नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज साढ़े ग्‍यारह बजे पटना के ऐतिहासिक, गांधी मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कई अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित रहेंगे। कल नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। एनडीए ने हाल ही में संपन्न, राज्य विधानसभा चुनावों में दो सौ 43 में से दो सौ दो सीटें जीत कर बडी जीत हासिल की है। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी नेता सम्राट चौधरी को पार्टी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *