insamachar

आज की ताजा खबर

Japan's Foreign Minister Yoko Kamikawa and Defence Minister Minoru Kihara meet PM Modi in New Delhi
अंतर्राष्ट्रीय भारत

जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा और रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

भारत यात्रा पर आए जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा और रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा की कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान की साझेदारी हिंद-प्रशांत और उससे आगे के क्षेत्रों में शांति और समृद्धि को बढ़ावा दे रही है।

जापान के दोनों मंत्री तीसरी भारत-जापान टू प्‍लस टू विदेश और रक्षा मंत्रियों की आज शाम होने वाली बैठक के लिए कल नई दिल्‍ली पहुंचे। भारत आने से पहले जापान की विदेश मंत्री कामिकावा ने कहा कि भारत का सामरिक महत्व जितना अधिक अब है उतना पहले कभी नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि भारत एशिया और अफ्रीका को जोड़ने वाले हिंद महासागर के गलियारे के केन्द्र में स्थित है। वह मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अवधारणा को साकार करने के मामले में महत्वपूर्ण साझेदार है।

उन्होंने यह भी कहा कि टू प्‍लस टू बैठक में दोनों मंत्री कानून व्‍यवस्‍था पर आधारित खुली और मुक्त अंतरराष्ट्रीय व्‍यवस्‍था कायम करने और उसे मजबूत करने के संबंध में रणनीतिक माहौल के बारे में विचार रखेंगे। साथ ही, वे रक्षा संबंधी मामलों में आगे और अधिक सहयोग बढ़ाने की पुष्टि करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *