insamachar

आज की ताजा खबर

Jeju Airlines plane crashes at airport in South Korea
अंतर्राष्ट्रीय

जेजू एयरलाइन्स का विमान दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में जेजू एयर फ्लाइट में सवार 181 यात्रियों में दो को छोड़कर सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह विमान बैंकॉक से सिओल से करीब 290 किलोमीटर दूर मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा था। यह दुर्घटना जेजू एयरलाइंस के विमान के आज सुबह मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय हुई।

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में अभी तक 124 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। चालक दल के छह सदस्‍यों में से दो को जीवित निकाला गया है।

राहत और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के फुटेज से पता चलता है कि विमान रनवे पर उतरते समय एक दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। शेष शवों को निकालने के बाद ब्‍लैक बॉक्‍स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की तलाश शुरू की जाएगी। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति चोई सांग मोक ने घटनास्‍थल का दौरा किया और अधिकारियों को हरसंभव कार्य करने का निर्देश दिया।

कोरिया एयरपोर्ट कार्पोरेशन के अनुसार मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ान रद्द कर दी गई हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *