झारखंड भाजपा ने आज अगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र के पंच प्रण जारी किए। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में संक्षिप्त घोषणापत्र जारी करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मंराडी ने कहा कि राज्य की हर महिला को “गोगो दीदी योजना” के तहत हर महीने दो हजार एक सौ रुपये दिए जाएंगे।
दो त्यौहारों के अवसर पर सभी परिवारों को पांच सौ रूपये में एक एलपीजी सिलेंडर और दो निशुल्क सिलेंडर दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को दो वर्ष तक प्रत्येक महीने दो हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। दो लाख 87 हजार खाली सरकारी पदो पर भर्ती समयबद्ध तरीके से की जायेगी।