insamachar

आज की ताजा खबर

Jharkhand NDRF team deployed to rescue people from low-lying areas affected by continuous rain in Ranchi and Deoghar
भारत मौसम

झारखंड: रांची और देवघर में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम तैनात

झारखंड की राजधानी रांची और देवघर में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम तैनात की गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगरी इलाके सहित निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है।

NDRF के अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘उप कमांडेंट विनय कुमार के नेतृत्व में हमारी टीम ने अब तक रांची के निचले इलाकों से लगभग 40 लोगों को बचाया है।’’ अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सभी जिले ‘अलर्ट’ पर हैं। उन्होंने कहा कि रांची में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच, एक अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं।

मौसम विभाग (IMD) के रांची केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है, तथा दबाव में तब्दील हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दो अगस्त को शाम पांच बजकर 30 मिनट पर उत्तरी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में अक्षांश 24.2 डिग्री उत्तर और देशांतर 85.2 डिग्री पूर्व के पास, गया (बिहार) से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और डाल्टनगंज (झारखंड) से 120 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था।’’

IMD ने राज्य के सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है जबकि चार अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *