insamachar

आज की ताजा खबर

JJP and Azad Samaj Party alliance promises minimum support price for every crop in manifesto for Haryana assembly elections
चुनाव भारत

JJP और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में हर फसल के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य का वादा किया

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। यह घोषणा पत्र पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चन्‍द्रशेखर आजाद ने सिरसा में संयुक्‍त रूप से जारी किया।

दुष्‍यंत चौटाला ने घोषणा पत्र के माध्‍यम से वादा किया कि उनकी सरकार हरियाणा में प्रत्‍येक फसल को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदेगी। उन्‍होंने कहा कि फसल का नुकसान होने पर किसानों को 25 हजार रुपये प्रति एकड का मुआवजा दिया जायेगा।

किसानों के लिए जननायक फसल संरक्षण योजना शुरू की जायेगी और बेरोजगारों को प्रतिमाह 11 हजार रुपये दिये जायेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि अग्नि‍वीर योद्धाओं के लिए उच्‍च शिक्षा की व्‍यवस्‍था की जाएगी तथा एक लाख महिलाओं को नौकरी दी जाएगी।

इसके अलावा जींद में आईआईटी का निर्माण, सोनीपत में कबड्डी स्‍टेडियम, झज्‍जर में अंतर्राष्‍ट्रीय खेल स्‍टेडियम और फतेहाबाद में खाद्य प्रसंस्‍करण और प्रौद्योगिकी के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में भिवानी को एक सक्षम शिक्षा शहर के रूप में विकसित करने का भी वादा किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *