insamachar

आज की ताजा खबर

first meeting of the Joint Parliamentary Committee on the Wakf (Amendment) Bill 2024 was held in New Delhi today
भारत

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति ने विचार और सुझाव आमंत्रित किए

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति ने जनता, स्वैच्छिक संगठनों, विशेषज्ञों, हितधारकों और संस्थानों से विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। लोकसभा सचिवालय ने इन बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि जो लोग समिति को लिखित सुझाव भेजना चाहते हैं, वे उनकी दो प्रतियां हिंदी अथवा अंग्रेजी में भेज सकते हैं। इसके लिए पता है- संयुक्‍त सचिव, लोकसभा सचिवालय, कक्ष संख्‍या 440, संसदीय सौध, नई दिल्‍ली-110001. विचार और सुझाव ई-मेल भी किए जा सकते हैं। पता है- jpcwaqf-lss@sansad.nic.in

ये सुझाव विज्ञप्ति के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के भीतर पहुंच जाने चाहिए। विज्ञप्ति के अनुसार, समिति को भेजे गए ज्ञापन और सुझाव उसके रिकॉर्ड का हिस्सा होंगे और उन्हें गोपनीय और समिति की संपत्ति समझा जाएगा।

समिति के समक्ष प्रस्‍तुत होने के इच्छुक व्यक्तियों को ज्ञापन भेजने के अलावा, विशेष रूप से अनुरोध भी करना होगा। परन्तु इस बारे में समिति का निर्णय अंतिम होगा। वक्‍फ (संशोधन) विधेयक 2024 का मसौदा हिंदी और अंग्रेजी में लोकसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह विधेयक बजट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था। इसे लोकसभा सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में गठित संयुक्‍त संसदीय समिति को परीक्षण के लिए सौंपा गया था। समिति को अपनी रिपोर्ट संसद के शीतकालीन सत्र के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन तक सदन को सौंपनी होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *