insamachar

आज की ताजा खबर

JSW Energy
बिज़नेस

JSW एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली खरीद समझौते किए

JSW एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने पवन और सौर परियोजनाओं के लिए अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बिजली खरीद समझौते किए हैं। इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 1,325 मेगावाट है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) के साथ 1,025 मेगावाट और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (GUVNL) के साथ 300 मेगावाट के बिजली खरीद समझौते शामिल हैं। इससे कंपनी के पास कुल उपलब्ध क्षमता 13,600 मेगावाट हो गई है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरद महेंद्र ने बयान में कहा, ‘‘बिजली खरीद समझौता सामूहिक रूप से हमारी पाइपलाइन क्षमता का 36 प्रतिशत हिस्सा है। यह हमें वर्ष 2030 से पहले 20,000 मेगावाट क्षमता प्राप्त करने के हमारे लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *