कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग नाथू ला दर्रे से यात्रा को रवाना करेंगे। यह यात्रा पांच वर्ष के अंतराल के बाद 20 जून से शुरू हो रही है। पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी एस राव ने बताया कि तीर्थयात्रियों का हर जत्था 11 से 12 दिन में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करेगा।





