केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास पर चर्चा के लिए नितिन गडकरी से मुलाकात की
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नयी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास की प्रगति पर चर्चा की। गडकरी के आवासीय कार्यालय में हुई इस बैठक में राज्य के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास भी शामिल हुए।
इस दौरान कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक फैले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 की प्रगति पर चर्चा हुई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राजमार्ग को 45 मीटर चौड़ी छह लेन वाली सड़क में बदला जा रहा है। रियास ने उम्मीद जताई कि इस राजमार्ग पर विकास कार्य दिसंबर 2025 तक काफी हद तक पूरा हो जाएगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि विजयन के नेतृत्व वाली सरकार ने एक रुकी हुई परियोजना को हकीकत में बदला और इतिहास में पहली बार किसी राज्य ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के लिए भूमि अधिग्रहण करने को धन की व्यवस्था की और उसे केंद्र सरकार को मुहैया कराया।