insamachar

आज की ताजा खबर

Kronox Lab Sciences IPO subscribed 24.57 times on the second day
बिज़नेस

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के IPO के दूसरे दिन 24.57 गुना अभिदान मिला

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 24.57 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पेशकश के लिए रखे गये 66,99,000 शेयरों के मुकाबले 16,45,99,160 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गये कोटा के लिए 52.92 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 24.52 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 3.39 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ में 95,70,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 129-136 रुपये प्रति शेयर है। क्रोनॉक्स लैब साइंसेज ने एंकर निवेशकों से 39.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस पेशकश का प्रबंधक है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

वडोदरा स्थित क्रोनॉक्स लैब साइंसेज उच्च शुद्धता वाले विशेष फाइन केमिकल्स का निर्माता है। इसके उच्च शुद्धता वाले विशेष फाइन केमिकल पोर्टफोलियो में 185 से अधिक उत्पाद हैं। उत्पादों का उपयोग मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल्स, न्यूट्रास्युटिकल्स, बायोटेक, पशु स्वास्थ्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, एग्रोकेमिकल्स और व्यक्तिगत देखभाल आदि के लिए किया जाता है। क्रोनॉक्स 20 से अधिक देशों को निर्यात करती है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और मिस्र को प्रमुख निर्यात गंतव्य शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *