insamachar

आज की ताजा खबर

Kyrgyzstan Indian Mission in Bishkek advised Indian students to stay at home
भारत

किर्गिस्तान: बिश्केक में भारतीय मिशन ने भारत के छात्रों को घरों में ही रहने की सलाह दी

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच कथित झड़प के मद्देनजर भारत ने शनिवार को वहां रह रहे भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। मध्य एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और स्थिति अब ‘‘शांत’’ है। मिशन ने शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने का परामर्श दिया है। किर्गीस्‍तान में भारतीय दूतावास ने विद्यार्थियों के लिए आपातकालीन नंबर 0 5 5 5 7 1 0 0 4 1 जारी किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिश्केक में भारतीय छात्रों के कुशल-क्षेम पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।’’

किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में पिछले कुछ दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिनमें पाकिस्‍तान के पांच विद्यार्थियों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना 13 मई को एक छात्रावास में पाकिस्‍तानी विद्यार्थियों के साथ विवाद के बाद शुरू हुई थी और इसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। अराजकता के माहौल के बीच पाकिस्‍तानी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्‍तानी दूतावास या स्‍थानीय अधिकारियों से उन्‍हें कोई मदद नहीं मिली।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *