ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी को भारी जीत मिली, कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय
ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है। पार्टी नेता कीर स्टार्मर का निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय है। एक दशक से अधिक समय तक विपक्ष में रहने के बाद लेबर पार्टी सत्ता में आई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वोटों की गिनती जारी रहने तक लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें जीत ली हैं।
61 साल के स्टार्मर ने अपने विजय भाषण में कहा, लोगों ने इसके लिए मतदान किया और बदलाव अब शुरू हुआ है। वहीं, ऋषि सुनक ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने चुनाव में हार के बाद लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर को बधाई दी।