ताइवान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के लाई चिंग-ते ने आज ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ताइवान के विदेश मंत्रालय के अनुसार 51 प्रतिनिधिमंडलों के 500 से अधिक विदेशी मेहमानों ने इस समारोह में भाग लिया। इस दौरान आठ देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मौजूद थे। समारोह में उपराष्ट्रपति हसिआओ बी खिम ने भी पद की शपथ ली।
प्रशिक्षित डॉक्टर लाई ऐसे समय में राष्ट्रपति बने हैं जब चीन के साथ ताइवान का टकराव बढ़ रहा है। चीन इस द्वीप पर अपना दावा करता है। ताइवान में 1949 से स्वतंत्र सरकार है।