insamachar

आज की ताजा खबर

Landslides at many places in Uttarakhand due to excessive rain, road traffic affected; Meteorological Department issued red alert till tomorrow
भारत मौसम

उत्तराखंड में अत्‍याधिक बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन, सड़क यातायात प्रभावित; मौसम विभाग ने कल तक का रेड अलर्ट जारी किया

उत्तराखंड में अत्‍याधिक बारिश के कारण राज्य के पहाड़ी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने कल तक राज्य में बहुत तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चमोली जिले में, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बार-बार अवरूद्ध हो रहा है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा के डोलिया देवी में बाधित है। इसके अलावा राज्य में सौ से अधिक मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं, जिन्हे खोलने की कार्यवाही जारी है।

उधर, उत्तरकाशी जिले में भारी वर्षा के कारण जिला प्रशासन ने गोमुख जाने पर रोक लगा दी है। गोमुख क्षेत्र में गदेरे पर बनी लकड़ी का अस्थायी पुल बहने के कारण वहां रोक लगाई गई है। वहीं, पिथौरागढ जिले में लगातार हो रही बारिश से काली और गोरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसी बीच, मौसम विभाग ने कुमाऊ क्षेत्र के सभी जिलों और गढ़वाल में पौड़ी तथा चमोली में कल तक अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *