मशहूर पहलवान हल्क होगन का अमरीका के फ्लोरिडा में निधन हो गया है। वे 71 वर्ष के थे। होगन ने कुश्ती में छह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियनशिप जीती थी। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने कहा है कि होगन ने ही 1980 के दशक में उनकी संस्था को वैश्विक पहचान दिलाई। होगन ने हॉलीवुड फिल्मों, टेलीविज़न शो और अपनी एनिमेटेड सीरीज़ में भी भूमिका निभाई थी।
insamachar
आज की ताजा खबर