राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने शाम को दिल्ली में कई और जगहों पर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान आईटीओ, अक्षरधाम, लोदी रोड और एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य है। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।