Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।
तीसरे चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4, गोवा और दादरा तथा नगर हवेली और दमन की 2-2 सीट पर वोट डाले जा रहे है।
लगभग 18 लाख 50 हजार मतदानकर्मी एक लाख 85 हजार मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। इस चरण में 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें 8 करोड़ 85 लाख पुरुष और 8 करोड़ 39 लाख महिला मतदाता हैं। इस चरण में 1331 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का निर्णय होगा। इस चरण में बडी संख्या में विदेशी प्रतिनिधि भारत के मतदान प्रक्रिया और प्रबंधन को देखेंगे। 23 देशों के 75 प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम के तहत 6 राज्यों में मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।