insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha Speaker constitutes 31-member Select Committee to examine new Income Tax Bill
भारत

लोकसभा अध्यक्ष ने नए आयकर विधेयक की जांच के लिए 31 सदस्यीय प्रवर समिति का गठन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक की जांच के लिए 31 सदस्‍यों की प्रवर समिति का गठन किया है। समिति के सभापति भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा होंगे। समिति अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी।

आयकर विधेयक-2025 बृहस्‍पतिवार को लोकसभा में पेश किया गया था। इसका उद्देश्‍य आयकर से संबंधित कानून को मजबूत करना और उसमें सुधार लाना है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने विधेयक पेश करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष से विधेयक के प्रारूप को प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया था। उन्‍होंने कहा था कि नए कानून में वर्तमान आयकर अधिनियम की तुलना में कम खण्‍ड और अध्‍याय होंगे। इस कानून को सरल बनाया गया है ताकि सामान्‍य लोग इसे समझ सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *