भारत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह की रस्मों में शामिल हुए

कोटा/नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2025: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्षों पहले किया वादा निभाकर एक भावपूर्ण मिसाल कायम की और शुक्रवार को सांगोद/कोटा में सीआरपीएफ के दिवंगत जवान हेमराज मीणा और वीरांगना मधुबाला की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए।

पुलवामा हमले में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हेमराज मीणा की शहादत के छह साल बाद शुक्रवार को पहली बार उनके आंगन में खुशियों का माहौल था, जब परिवार और रिश्तेदार उनकी पुत्री रीना की शादी के लिए एकत्र हुए थे। सीआरपीएफ के दिवंगत जवान हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार के लिए यह बेहद खुशी का पल था। 2019 में शहीद हेमराज मीणा की शहादत के बाद से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वीरांगना मधुबाला के ‘राखी-भाई’ के रूप में कठिन समय में शहीद के परिवार के साथ खड़े रहे।

तब से लेकर अब तक इस “भाई” ने न सिर्फ परिवार का साथ दिया बल्कि अपना वादा भी निभाया। कल जब मधुबाला की पुत्री के विवाह का समय आया, तो यह “भाई” मायरा/भात लेकर अपनी बहन के घर पहुंचा और यह अनुपम रस्म निभाई। ‘बहन’ मधुबाला और उनके ‘भाई’ के बीच इस भावनात्मक जुड़ाव को देखकर वहां मौजूद हर कोई अभिभूत हो गया। आखिर यह कोई और नहीं, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे, जो पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह में मायरा लेकर पहुंचे थे।

पुलवामा हमले ने शहीद हेमराज के परिवार पर गहरा असर छोड़ा और उन्हें अपार दुःख में डुबो दिया। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समय रहते उनका साथ दिया, जिससे उनकी तकलीफों में कुछ कमी आई। उन्होंने वीरांगना मधुबाला से गहरा नाता जोड़ा और परिवार के सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया। वीरांगना मधुबाला पिछले छह बरसों से उन्‍हें राखी बांधती हैं और भाई दूज पर तिलक करती हैं। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की पुत्री के विवाह का अवसर आने पर लोकसभा अध्यक्ष एक बार फिर शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।

भाई ने ओढ़ाई चुनरी, बहन ने किया तिलक

लोकसभा अध्यक्ष ने सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के साथ इस आयोजन में पहुँचकर वीरांगना मधुबाला के प्रति सम्‍मान प्रकट किया। लोकसभा अध्यक्ष ने परंपरा के अनुसार वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई, जबकि बहन ने ओम बिरला का तिलक एवं आरती की। ओम बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वीरांगना मधुबाला, ओम बिरला और वहां उपस्थित सभी परिजनों ने जब पुलवामा के शहीद हेमराज मीणा को याद किया, तो उनकी भावनाएं उमड़ पड़ीं। ओम बिरला ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा का सर्वोच्च बलिदान और देशभक्ति पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

Editor

Recent Posts

राष्‍ट्र, आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है

राष्‍ट्र, आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित…

5 घंटे ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” (PMKSY) के लिए 1920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त परिव्यय सहित कुल 6520 करोड़ रुपये के परिव्यय को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 15वें वित्त आयोग चक्र (एफसीसी)…

6 घंटे ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता योजना को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को 2025-26…

6 घंटे ago

कैबिनेट ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को अनुमति दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल मंत्रालय…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने व्यापक रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद…

9 घंटे ago