मध्य दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अधिक बढ़ने और अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कल तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश तथा बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले और रायलसीमा के तिरुपति जिले में भी मूसलाधार वर्षा का अनुमान है।