मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट जिले में दो माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद राज्य को नक्सलवाद मुक्त घोषित किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट जिले में दो माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद राज्य को नक्सलवाद-मुक्त घोषित कर दिया है।
भारत सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा एक समेकित रूप से आजादी के बाद का ये नक्सलवादी आंदोलन के खिलाफ जो अभियान प्रारंभ हुआ सच में ये माननीय प्रधानमंत्री जी की और माननीय गृहमंत्री जी की राज्यों के साथ नक्सलवादी माओवादियों के खिलाफ जो समेकित अभियान चलाया उसकी अद्भुत घटना है। हमारे राज्य दर राज्य सफलता प्राप्त करते जा रहे हैं।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि नक्सली दीपक पर 29 लाख रुपये और रोहित पर 14 लाख का इनाम था। कल बालाघाट में इनके आत्मसमर्पण के बाद जिले में अब कोई भी नक्सली सक्रिय नहीं है।





