insamachar

आज की ताजा खबर

Madhya Pradesh government constituted Delimitation Commission to demarcate divisions, districts and tehsils
भारत

मध्‍य प्रदेश सरकार ने संभागों, जिलों और तहसील के सीमांकन के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया

मध्य प्रदेश में संभागों, जिलों और तहसीलों का नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सरकार ने कहा है कि जन सामान्य की सुविधा और बेहतरी के उद्देश्य से जिले और संभाग की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग का गठन किया है। आयोग का अध्यक्ष रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आम लोग इस आयोग को अपने क्षेत्र की प्रशासनिक संरचना को लेकर सुझाव दे सकेंगे।

जिले तो बढ़ गये हैं, लेकिन तो जिलों की अपनी अपनी सीमाएं कई लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है जिला मुख्‍यालय जबकि जिला बहुत पास हैं उनके ऐसे कई विसंगतिपूर्ण व्‍यवस्‍था के लिए हमने परिसीमन आयोग एक नया बनाया है। इस परिसीमन आयोग के माध्‍यम से नजदीक के जिले से जुडवाकर करके जनता के बेहतर के लिए जो अच्‍छा हो सकता है वो जरूर करना है।

मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य का क्षेत्रफल अधिक है परंतु जिला और संभागों की सीमाओं के कारण लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीमाओं का पुनर्निर्धारण करना पड़ रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *