भारत

महाकुम्भ: मौनी अमावस्या पर मेला प्रशासन और कुम्भ पुलिस ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है।

पुलिस का करें सहयोग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भनगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ के दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। खासकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो सजग रहें और किसी तरह की अफवाह में न फंसें। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी तरह की समस्या में पुलिस का सहयोग लें। पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।

क्राउड मैनेजमेंट में सहयोग के लिए

क्या करना है

संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं 

गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें

आने वाले श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं

मंदिरों में दर्शन के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें, वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें 

जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लें, पुलिस आपकी मदद के लिए है

ट्रैफिक पुलिस भी आपकी मदद के लिए तत्पर है

स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर नजदीकी सेक्टर में बने हॉस्पिटल में कराएं जांच 

बैरिकेडिंग और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी और धक्कामुक्की से बचें

कागज, जूट या इको फ्रेंडली बर्तनों और कुल्हड़ का ही प्रयोग करें

सभी घाट संगम घाट हैं, जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें

क्या नहीं करना है

श्रद्धालु कहीं एक साथ एक स्थान पर ना रुकें

किसी भी स्थिति में आने और जाने वाले श्रद्धालु आमने-सामने ना पड़ें

मेले में किसी के द्वारा फैलाई गई अफवाहों से बचें

सोशल मीडिया पर फैलाए गए किसी भी भ्रम को सच न मानें 

मंदिरों में दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न दिखाएं

होल्डिंग एरिया के बजाय रास्तों पर न रुकें, किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न करें

व्यवस्था या सुविधा को लेकर किसी के भी बहकावे में आने से बचें

किसी प्रकार की भ्रामक खबरों को आगे बढ़ाने से बचें

पवित्र स्नान के लिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें

प्लास्टिक की पन्नियों और बर्तनों का इस्तेमाल करने से बचें

Editor

Recent Posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ़ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के वार्षिक सत्र को संबोधित किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा भारत में…

3 मिनट ago

चक्रवाती तूफ़ान मोन्था बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित, कल तट से टकराने की आशंका

चक्रवाती तूफ़ान मोन्था, बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित है।…

3 घंटे ago

सेना आज 79वां इन्फैंट्री दिवस मना रही है

सेना आज 79वां इन्फैंट्री दिवस मना रही है। यह दिन स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य…

3 घंटे ago

सर्वोच्च न्यायालय ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में दर्ज एफआईआर पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विवरण मांगा

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर डिजिटल…

3 घंटे ago

छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में 21 नक्‍सलियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया…

3 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुंबई में India Maritime Week – 2025′ का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में India Maritime Week -…

3 घंटे ago