महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने स्थानीय चुनाव निकाय में शानदार जीत हासिल की है। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के 207 पदों पर कब्जा जमा लिया है। जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी केवल 44 सीटों पर सिमट गया है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने नगर अध्यक्षों की 117, शिवसेना ने 53 और एनसीपी ने 37 सीटें जीती हैं।
कांग्रेस को 28, एनसीपी-शरद पवार को सात और शिवसेना-उद्धव ठाकरे को नौ सीटों पर संतोष करना पड़ा। चुनाव आयोग में अन्य पंजीकृत पार्टियों ने चार सीटें जीतीं, जबकि नगर अध्यक्षों की 28 सीटें गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत पार्टियों को मिलीं हैं। पांच सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं हैं। 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव दो चरणों में हुए, जबकि दो अन्य स्थानीय निकायों में उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति की जीत पर महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह जीत जनकेंद्रित विकास की परिकल्पना में विश्वास को दर्शाती है। नितिन नबीन ने कहा कि महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रति लोगों के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है।





