insamachar

आज की ताजा खबर

Maldives parliamentary delegation meets Lok Sabha Speaker Om Birla
भारत

मालदीव के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

मालदीव के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मालदीव की पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला कर रहे हैं। इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, आर्थिक और व्यापारिक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव के साथ संबंध भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन सागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत अपने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है और इस संबंध में संसद में एक विशेष चर्चा का भी आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को संसद द्वारा अपने कामकाज में अपनाई गई डिजिटल तकनीक से भी अवगत कराया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *