insamachar

आज की ताजा खबर

Many people are feared dead in two major earthquakes in Myanmar; Strong tremors were also felt in Bangkok
अंतर्राष्ट्रीय

म्यांमार में आए दो बड़े भूकंपों में कई लोगों के मारे जाने की आशंका; बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

म्यांमा में आज भूकंप के लगातार दो झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता सात दशमलव सात और छह दशमलव चार मापी गई। मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया और कई इमारतें ढह गईं। भूकम्‍प का केंद्र सागाइंग के पास था।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी लगभग 900 किलोमीटर दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद बैंकॉक में निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत ढह गई और हताहतों के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। थाईलैंड के आपदा निवारण विभाग ने कहा कि भूकंप देश के लगभग सभी क्षेत्रों में महसूस किया गया। इधर, भारत में कोलकाता और इंफाल में भी भूकम्‍प के हल्के झटके महसूस किए गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *