ओडिशा के चांदीपुर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया
ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से 20 अगस्त 2025 को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड के तत्वावधान में किया गया।