नीदरलैंड्स में, भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड पर 6-1 से शानदार जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की। मुकाबले में आयरलैंड केवल एक गोल ही कर सका। प्रतियोगिता में आज भारतीय टीम का मुकाबला आयरलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार साढे 9 बजे से खेला जाएगा।
insamachar
आज की ताजा खबर