insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi welcomed Microsoft largest investment in Asia to date, positioning India as a global AI hub
बिज़नेस

माइक्रोसॉफ्ट भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए साढ़े 17 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वैश्विक सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए साढ़े 17 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसका इस्‍तेमाल एआई बुनियादी ढ़ांचे और कौशल विकास बढ़ाने में किया जायेगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। सत्या नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत की महत्वकांक्षाओं में सहयोग के लिए 2026 से लेकर 2029 तक अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिये एशिया में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का स्वागत किया है। उन्होंने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की नेतृत्व क्षमता को लेकर आशा व्यक्त की है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल माइक्रोसॉफ्ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला से मुलाकात की। अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उन्होंने जनहित, भावी प्रौद्योगिकी और डेटा संप्रभुता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्‍तेमाल पर चर्चा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *